अधिकारीउत्तर प्रदेशजन जागरूकता अभियानजनहित समाचारताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुरादाबादव्यापारव्यापार मंडल समाचारव्यापारी उत्पीड़न समाचार
नापतोल विभाग ने आनलाइन सेवाओं संबंधित दी जानकारी
मुरादाबाद| विधिक माप विज्ञान (बाट एवं माप) की आनलाइन सेवाओ की जानकारी देते संगोष्ठी का आयोजन उपनियंत्रक विधिक माप विज्ञान, मेरठ जोन, श्रेष्ठ की अध्यक्षता में किया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, विभाग के अधिकारियो एव विभाग के अनुज्ञप्तिधारियो ने बैठक में हिस्सा लिया। उपनियंत्रक आनन्द स्वरूप सिंह ने विभाग द्वारा प्रदान की जा रही आनलाइन सेवाओं संबंधित जानकारी प्रदान की। बांट माप-तौलने मापने के उपकरणों, पेट्रोल, डीजल पंपों का सत्यापन, फ्लोमिटर का सत्यापन, सी. एन जी एल. पी. जी डिस्पेन्सर पंप का सत्यापन, तथा भण्डार
रिक्शा, टैक्सी मीटर का सत्यापन टैंको का सत्यापन आदि सामान का आवेदन पोर्टल के माध्यम से लिया जा रहा है विभाग के द्वारा जारी लाइसेंस का. आवेदन व नवीनी करण आदि भी पोर्टल के माध्यम से किया रहा है कि आपको जानकारी उपलब्ध करायी गयी। व्यापारियों ,विभाग के लाइसैनियो के समन्वय, आदि पर चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता उपनियंत्रक आनन्द स्वरूप के द्वारा की गयी व बैठक में आर. एस. अकेला सहायक नियंत्रक , राजेश कुमार, जिला प्रभारी, सुमित कुमार सिंह, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान मुरादाबाद उपस्थित रहे ।
संजय गुप्ता, युवा वर्तन व्यापार मण्डल, राहुल विश्नोई प्रेम वीर, मनीष अग्रवाल, महेश गुप्ता, पश्चिमी व्यापार
प्लास्टिक हाउस, मण्डल के पदाधिकारी व अनिल कुमार जैन प्रदेश अध्यक्ष, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान आदि उपस्थित रहे।