नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
विद्यालयों में आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम
हल्दौर। नगर के अम्हेड़ा रोड पर स्थित जीएसएन इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक रघुराज सिंह नागर व मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य नवरत्न सिंह ने संयुक्त रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। जिसमें कार्यक्रम का संचालन हिमांशी चौहान व भूमिका बालियान ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर आशुतोष नागर , विकास पंकज,अर्जुन सिंह, ललित शर्मा, विपिन पोसवाल,विक्रांत कुमार, विशाल चाहल, पुष्पेंद्र कुमार,प्रकाश कुमार, स्वाति परासर,नीलम अहलावत,मानसी ,पलक राजपूत, काजल इदरीसी, मोनिका नागर, निशा राजपूत,महिमा , प्रियंका,नमिता रस्तौगी,पूजा चौधरी आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।
इसी क्रम में डॉ फकीरचंद सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की जयंती( शिक्षक दिवस )कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजपाल सिंह के द्वारा डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन किया गया।हेमराज सिंह,अंकित कुमार, संजीव कुमार, ब्रिजेश कुमार, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजपाल सिंह ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम पर अपने विचार भैया बहनों के समक्ष रखे तथा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के खेलों और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर लीना ने सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। जिनके सम्मान में यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
वही हल्दौर ग्रुप आफ कॉलेज में को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षक दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया गया जिसमें कॉलेज के प्रबंधक मनोज कुमार चौहान निदेशक डॉ अनुज कुमार चौहान माता सुमित्रा देवी प्राचार्य डॉक्टर तुकमान सिंह इन्होंने माल्यार्पण कर पुष्प समर्पित किऐ। जिसमें प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी तथा इस उपलक्ष में कॉलेज में शैक्षणिक इंचार्ज शिवानी गुप्ता प्रवक्ता नीमा जोशी ,प्रीति ढाका, रूबी शर्मा, सौरभ वर्मा ,सरजीत राणा ,सूर्य प्रताप सिंह, शुभम ,लकी , बबीता,दीवान, रज्जू आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।