अग्रवाल समाज समाचारउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंनारी शक्ति समाचारबिजनौरब्रेकिंग न्यूज़

आईवीएफ ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

अभिनव अग्रवाल

जीबाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार द्वारा बेहतर कार्य करने वाले वैश्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन नगर नजीबाबाद की नगर अध्यक्ष तनु गोयल के आवास पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिका स्नेह लता जैन को शिक्षक रत्न सम्मान, डॉक्टर वर्षा अग्रवाल एवं डॉक्टर पंकज मित्तल को शिक्षक विभूति सम्मान, प्राची अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, रजत अग्रवाल, भावना सिंगल एवं वैशाली गुप्ता को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि अध्यापकों का योगदान किसी भी वर्ग के योगदान से ज्यादा है। शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है। समाज में जो भी बदलाव आते हैं, वे शिक्षा की वजह से आते हैं। आज देश आगे बढ़ रहा है तो उसके पीछे भी शिक्षकों का ही हाथ है। और उन्होंने बताया कि हमारा शिक्षकों पुरस्कार देने का उद्देश्य, शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को प्रोत्साहित करना है। इन सभी सम्मान के लिए शिक्षकों का चयन उनकी अकादमिक रूचि, समाज में उक्त शिक्षक की प्रतिष्ठा, बच्चों के प्रति स्नेह, शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए किया गया है। सभी शिक्षकों ने इस मान सम्मान के लिए अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार का आभार व्यक्त किया एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष तनु गोयल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, प्रधान जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हिमांशु तायल, ऋतिक अग्रवाल, अनुष्का अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button