उत्तर प्रदेश

मंदिरों में छठी उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया

झालू– हिंदू धर्म में जन्माष्टमी पर्व के छह दिन बाद मंदिरों में उनकी छठी उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन दिन उनके बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का पूजन किया गया. बता दें कि हिंदू धर्म में जब घर में बच्चे का जन्म होता है तो 6 ​दिन बाद उसकी छठी पूजी जाती है. इसी प्रकार भगवान कृष्ण की जन्म के 6 दिन प्रात छठी का आयोजन किया गया जो कि एक बेहद ही महत्वपूर्ण परंपरा है. बच्चे की तरह ही भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल की भी विधि-विधान के साथ छठी पूजी गई,. मंदिरों के अलावा लोगों ने घरों में भी कान्हा जी की छठी का उत्सव मनाया. आइए जानते है इस अवसर पर मुख्य बाजार छतरी वाला कुआं शिव मंदिर पर छठी के प्रसाद स्वरूप कढ़ी चावल और पेड़ा का प्रसाद वितरण किया गया वहीं नगर के राम लीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया नगर में कृष्ण भगवान की छठी को बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर राकेश अग्रवाल बजाज मनोज अग्रवाल मुनीष अग्रवाल सर्वेश कुमार शर्मा पंडित जी तंबाकू वाले रानू शर्मा शगुन राजीव शर्मा भीम छोटू शर्मा सचिन अग्रवाल नेपाल सिंह (नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी के चाचा) विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button