अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने किया हिंदी दिवस का आयोजन

बिजनौर । अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान की व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल के दिशा निर्देशन में उन्हीं के निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में संस्थान के सभी सदस्यों ने मिलकर हिंदी दिवस का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी मातृ भाषा पर अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए सविता अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने सारे कार्य हिंदी भाषा में ही करने चाहिए ताकि हमारी मातृभाषा का प्रचार हो सके हमें मोबाइल पर भी सारे कार्य हिंदी भाषा में ही करने चाहिए अपने निमंत्रण पत्र व घर के बाहर नेम प्लेट भी हिंदी में ही लिखवानी चाहिए संस्थान की वरिष्ठ सदस्य कुसुम अग्रवाल ने कहा कि “हिंदी हमारी मातृभाषा है हमें इसका सदैव आदर करना चाहिये और हमें हिंदी में ही बात करनी चाहिए! ” उषा शर्मा ने कहा कि “हिंदी भाषा से ही उन्नति संभव है क्योंकि हमारी सारी उन्नतियों का आधार है हमारी मातृभाषा! ” रानी भटनागर ने कहा कि “हिंदी भाषा नित शुचि हितकारी कहो बाल वृद्धि सब नर नारी”! रितु अग्रवाल ने कहा की “हिन्दी है मातृभाषा सभी की इसे जरूर अपनाएं”! शिखा गुप्ता ने कहा “हम सब मिलकर दे सम्मान निज भाषा पर करें अभियान”! उमा अग्रवाल ने कहा “मैं वह भाषा हूं जिसमें तुम गाते हंसते हो व सुख-दुख रचते हो”! आदरणीय देवेश अग्रवाल भाई साहब ने कहा “हिंदुस्तान के मस्तक की बिंदी जन-जन की आत्मा बने हिंदी”! मनु अग्रवाल ने कहा “हिंदू हैं हम हिंदी हमारी मातृभाषा हम भारत के वासी हिंदुस्तान हमारा है” शारदा अग्रवाल ने कहा कि “हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हमें अपना वार्तालाप हमेशा हिंदी में ही करना चाहिए”! रेखा अग्रवाल जी ने कहा “कि सबसे ज्यादा जरूरी है हम अपने बच्चों को हिंदी में मैं ही पढ़ाई करवाये तभी हम अपनी मातृभाषा के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकते हैं”! संस्थान के आदि सदस्यों में अपने विचार प्रकट किये।
मीटिंग के सभी सदस्यों ने अग्रसेन जयंती मनाने के विषय में चर्चा की की अग्रसेन जयंती 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी