अयोध्याउत्तर प्रदेशबिजली विभाग

बड़े ही हर्षल्लास से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा जयंती

मैक़ू राजपूत / बिजनोर क़ेसरी

अयोध्या/ रूदौली | विद्युत सब स्टेशन तहसील रुदौली में विश्वकर्मा भगवान का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुआ हवन पूजन। अवर अभियंता श्री विकास पाल विद्युत कर्मचारियों ने विश्वकर्मा भगवान की उतारी आरती। विद्युत सब स्टेशन पर भगवान विश्वकर्मा का बना रहे आशीर्वाद जिसको लेकर विधि विधान से किया गया हवन पूजन जिसमे मुख रूप से श्रीनाथ तिवारी, अतुल पाठक, जफर खान,हसीब, अजीत वर्मा,अवनीश मिश्र, सचिन सिंह,योगेंद्र, जितेंद्र तिवारी,धीरज साहू,आलोक यादव,अनिल साहू, विमल,दीपक,घनश्याम,संजय कुमार, शिवबहादुर,विजय यादव आदि सभी कर्मचारी रहे।

Related Articles

Back to top button