उत्तर प्रदेश

देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित हुए समाज सेवी शत्रुधन सिंह

समाज सेवा में सदैव निभाई अग्रणी भूमिका

देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित किए गए शत्रुध्न सिंह

देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित किए गए शत्रुध्न सिंह  शत्रुध्न सिंह ने बताया कि रक्तदान करने की प्रेरणा यू तो माँ को एक अंजान लड़के द्वारा दिये गए रक्तदान से मिली है जिससे मैं आज तक न मिल पाया पर सच ये है कि दिल मे उस इरादे को छोटे भाई अभिषेक सिंह अंकुरण ने मजबूत किया अभिषेक और डॉ प्रीति प्रकाश  दीदी अगर आप लोग जीवन मे न होते तो नियमित रक्तदाता शायद कभी न बनता मैं  ये आवर्ड छोटे भाई अभिषेक सिंह अंकुरण और बड़ी बहन प्रीति प्रकाश जिला उपाध्यक्ष भाजपा को और अपनी भतीजियों निधि सिंह और अंजलि सिंह को समर्पित करते हुए आगे शत्रुध्न सिंह ने बताया कि सही मायने में इस पुरस्कार के हकदार यही लोग है हर समय अच्छे कार्यो को लेकर उत्साह बढाते रहते है  आगे शत्रुध्न सिंह कहते है कि सेवा कार्य करते रहिए अवार्ड तो उस सेवाकार्यो के सफर का हिस्सा होते है और हा अवार्ड समारोह आपको न सिर्फ पहचान दिलाते है बल्कि आपको और अच्छा करने के लिए प्रेरित भी करते है लोगो से जान पहचान का माध्यम भी बनाते है ये अवार्ड आपको जिम्मेदार भी बनाते है कि समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है   गौरबतलब हो कि देश की राजधानी दिल्ली में समाज मे सेवा कार्यो के लिए लाजपत आडिटोरियम में देश के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, राजनैतिक व प्रसाशनिक लोगो के बीच मे उन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ

शत्रुध्न सिंह ने बताया कि रक्तदान करने की प्रेरणा यू तो माँ को एक अंजान लड़के द्वारा दिये गए रक्तदान से मिली है जिससे मैं आज तक न मिल पाया पर सच ये है कि दिल मे उस इरादे को छोटे भाई अभिषेक सिंह अंकुरण ने मजबूत किया अभिषेक और डॉ प्रीति प्रकाश दीदी अगर आप लोग जीवन मे न होते तो नियमित रक्तदाता शायद कभी न बनता मैं

ये आवर्ड छोटे भाई अभिषेक सिंह अंकुरण और बड़ी बहन प्रीति प्रकाश जिला उपाध्यक्ष भाजपा को और अपनी भतीजियों निधि सिंह और अंजलि सिंह को समर्पित करते हुए आगे शत्रुध्न सिंह ने बताया कि सही मायने में इस पुरस्कार के हकदार यही लोग है हर समय अच्छे कार्यो को लेकर उत्साह बढाते रहते है

आगे शत्रुध्न सिंह कहते है कि सेवा कार्य करते रहिए अवार्ड तो उस सेवाकार्यो के सफर का हिस्सा होते है और हा अवार्ड समारोह आपको न सिर्फ पहचान दिलाते है बल्कि आपको और अच्छा करने के लिए प्रेरित भी करते है लोगो से जान पहचान का माध्यम भी बनाते है ये अवार्ड आपको जिम्मेदार भी बनाते है कि समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है

गौरबतलब हो कि देश की राजधानी दिल्ली में समाज मे सेवा कार्यो के लिए लाजपत आडिटोरियम में देश के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, राजनैतिक व प्रसाशनिक लोगो के बीच मे उन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआदेश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित किए गए शत्रुध्न सिंह  शत्रुध्न सिंह ने बताया कि रक्तदान करने की प्रेरणा यू तो माँ को एक अंजान लड़के द्वारा दिये गए रक्तदान से मिली है जिससे मैं आज तक न मिल पाया पर सच ये है कि दिल मे उस इरादे को छोटे भाई अभिषेक सिंह अंकुरण ने मजबूत किया अभिषेक और डॉ प्रीति प्रकाश  दीदी अगर आप लोग जीवन मे न होते तो नियमित रक्तदाता शायद कभी न बनता मैं  ये आवर्ड छोटे भाई अभिषेक सिंह अंकुरण और बड़ी बहन प्रीति प्रकाश जिला उपाध्यक्ष भाजपा को और अपनी भतीजियों निधि सिंह और अंजलि सिंह को समर्पित करते हुए आगे शत्रुध्न सिंह ने बताया कि सही मायने में इस पुरस्कार के हकदार यही लोग है हर समय अच्छे कार्यो को लेकर उत्साह बढाते रहते है  आगे शत्रुध्न सिंह कहते है कि सेवा कार्य करते रहिए अवार्ड तो उस सेवाकार्यो के सफर का हिस्सा होते है और हा अवार्ड समारोह आपको न सिर्फ पहचान दिलाते है बल्कि आपको और अच्छा करने के लिए प्रेरित भी करते है लोगो से जान पहचान का माध्यम भी बनाते है ये अवार्ड आपको जिम्मेदार भी बनाते है कि समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है   गौरबतलब हो कि देश की राजधानी दिल्ली में समाज मे सेवा कार्यो के लिए लाजपत आडिटोरियम में देश के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, राजनैतिक व प्रसाशनिक लोगो के बीच मे उन्हें ये सम्मान प्राप्त हुआ

ज्ञानेंद्र प्रताप

ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह जिला ब्यूरोचीफ सुलतानपुर - बिजनौर केसरी समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब चैनल मोबाइल एसएमएस न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Back to top button