महिला से ले उड़ा 2 लाख का गहना,स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
प्रहलाद घाट पर पिकेट पर पुलिस की तैनाती नहीं होने से अराजकतत्वों की हिम्मत बढ़ी

वाराणसी | (बिजनौर केसरी संवाददाता)महिला से ले उड़ा 2 लाख का गहना,प्रहलादघाट सब्जी मंडी के समीप बनाया शिकार। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट के समीप सब्जी की खरीददारी करने निकली महिला से उचक्के ने 2 लाख का आभूषण उड़ा दिया।महिला के शोर मचाने पर उचक्का अपने एक साथी जो कुछ दूर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था उस पर बैठ कर भाग निकला। मौके पर भीड़ जुट गयी वही महिला के परिजन भी पहुंच गयें। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी।बताते हैं कि घसियारि टोला आदमपुर निवासी मुन्ना सिंह यादव की पत्नी किरन यादव दोपहर में सब्जी की खरीददारी करने के लिए पहलादघाट सब्जी मंडी गयी थी।इस बीच शातिर उचकाना किरन के पास गया और उससे कुछ बोलकर उसके कान का टप्स, मंगलसूत्र, सिकड़ी, चैन, उतरवा दिया।महिला गहने उतार कर उसे पर्स में रख ली जिसे छीनकर वह अपने साथी के साथ बाइक पर काशी स्टेशन की तरफ भाग निकला।महिला जब तक शोर मचाती दोंनो रफू चक्कर हो चुके थे।महिला के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जुट गयी वही पीड़िता का पति व उसके परिजन भी पहुंच गयें। सूचना पर सीओ व इंस्पेक्टर पहुंच मामले की जांच में जुटे थे।पीडित महिला का कहना था कि उक्त जेवर काफी पुराने व कीमती थे जो 2 लाख के बताए गए हैं। वहीं इस वारदात से आक्रोशित पार्षद लकी भारद्वाज ने कहा कि प्रहलाद घाट पर पिकेट पर पुलिस की तैनाती नहीं होने से अराजकतत्वों की हिम्मत बढ़ गयी हैं। उन्होने घटना का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी दी हैं।