जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन,

बिजनौर । अग्रवाल प्रशिक्षण समाज सेवा संस्थान (रजि०) बिजनौर के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्थानीय इंदिरा पार्क में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। फिर छोटे बालक रुद्र अग्रवाल ने गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया एवं सभी सदस्यों व आगंतुको ने सामूहिक वन्दे मातरम गाया।
मीडिया प्रभारी संध्या गुप्ता ने बताया कि बाल प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में की गई :
1. ठुमक चलत प्रतियोगिता (1.5 से 2.5 वर्ष आयुवर्ग)
2. रेस प्रतियोगिता (1.5 से 2.5 वर्ष आयुवर्ग)
3. नटखट गोपी गोपाल प्रतियोगिता (6 माह से 1.5 वर्ष आयुवर्ग)
व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ठुमक चलत प्रतियोगिता मे बच्चों ने सीटी एक बास्केट से उठाकर, दौड़कर दूसरे बास्केट मे डाली। इस प्रतियोगिता मे देवांश प्रथम, यतिका द्वित्तीय एवं गर्वित तृतीय स्थान पर रहे।
बच्चों की रेस मे यतिका प्रथम, देवांश द्वित्तीय, एवं अंशिका तृतीय स्थान पर रहे।
नटखट गोपी गोपाल प्रतियोगिता में 6 माह से 1.5 वर्ष आयुवर्ग तक के बच्चों ने घुटनों के बल दौड़कर, रेस की जिसमे दिव्या ने प्रथम, ने प्रीत सिंह द्वित्तीय एवं शुभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि आज अग्रवाल संस्थान के तत्वावधान में छोटे बच्चों के खेल आयोजित हुए, छोटे बच्चों को भी मनोरंजनात्मक खेल खिलाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे शारीरिक विकास के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी होता है। जैसेकि नवीनतम शोधों में यह सिद्ध हो चुका है कि खेलने-कूदने से बच्चों में ग्रोथ हार्मोन ज्यादा सीक्रेट होता है जिससे बच्चे की लंबाई अधिक तेजी से बढ़ती है और मानसिक विकास भी काफी तेजी से होता है।
प्रतियोगिताओ में सम्मिलित सभी विजेताओं के साथ-साथ, अन्य सभी प्रतिभागियों को भी, स्तरनुसार soft toys दिये गये जिसे पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।
अदविक, राधवन, प्रीत, नित्या, अनन्या, श्री अग्रवाल, ईशा, शुभ, भव्या, नित्या, दिव्या, 6 माह से 1.6 वर्ष तक के केशव, यतिका,ओम, अरनिका, दीक्षित, मिशका, ब्योम, चार्वी, गर्वित, मिश्का, शुभ, अंशिका, देवांश , मिशिता, 1.5 से 2.5 वर्ष तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
संस्थान की ओर से श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, नगराध्यक्ष रेनू सिंघल, शिखा गुप्ता, उषा शर्मा, शशि शर्मा, रानी भटनागर, रीना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, अरुणा मित्तल, मनुश्री अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मुकेश अग्रवाल जी टेन्टबालो का बिशेष सहयोग रहा ।