उत्तर प्रदेशजन समस्याजनहित समाचारझालू समाचारताजा ख़बरेंबिजनौरब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोकेंद्र चौधरी के प्रस्ताव पर बनवाया गंगोड़ा मार्ग

झालू नगर पंचायत के युवा अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी के इस अथक प्रयास की जमकर प्रशंसा

झालू— नगर पंचायत झालू के चाहुमुखी विकास के लिए सिंह के समक्ष जोरदार ढंग से रखा। बेहद दरिया दिल एवं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जी-जान से जूटे युवा विकास पुरुष चौधरी सा केंद्र प्रताप सिंह ने युवा भाजपा जन प्रिय अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी की लोकप्रियता में दिन- नेता अध्यक्ष नगर पंचायत झालू लोकेंद्र चौधरी की बात रात इजाफा हो रहा है। उनकी लोकप्रियता के पीछे को तरर्जीह देते हुए उन्होंने तत्काल ही डेढ़ किलोमीटर सबका साथ, सबका विकास, एवं सब का विश्वास नारे की लंबे इस मार्ग को ठीक कराया जाने के लिए 40 लाख सार्थकता प्रतीत हो रही है । मालूम हो कि नगर के विकास रुपए की योजना को स्वीकृति दे दी। इतना ही नहीं आधा के साथ-साथ कस्बा झालू से तू से गंगोड़ा जट संपर्क मार्ग बेहद दर्जन गाँव के ग्रामीणों के आवागमन के मुख्य मार्ग की खस्ता हाल हो गया था ।इस मार्ग से करीब आधा दर्जन गांव के हजारों लोग प्रतिदिन कस्बा झालू सहित अन्य स्थानों के लिए आवागमन करते हैं। जनता को खस्ताहाल मार्ग से हो रही परेशानी की शिकायत मिलने पर खुद अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी ने झालू – गंगोड़ा संपर्क मार्ग पर जाकर स्थिति को देखा । लोगों को होने वाली परेशानी को एहसास करते ही अध्यक्ष ने इस मुद्दे को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेनदर प्रताप खराब हालत को बदलने के लिए ठेकेदार द्वारा रेतएवं बजरी भी रोड पर डाल दी गई है। बताया जाता है कि झालू नगर पचायत अध्यक्ष का अथक प्रयास रंग लाया और इस बेहद खस्ताहाल सड़क पर निर्माण कार्य आरंभ हो गया। क्षेत्र की जनता ने झालू नगर पंचायत के युवा अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी के इस अथक प्रयास की जमकर प्रशंसा की है। लोगों का कहना है की अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी सबका साथ, सबका विकास एवं सब का विश्वास के नारे की सार्थकता को पूरा करने में जुटे हैं।

विकास अग्रवाल संपादक बिजनौर केसरी

Related Articles

Back to top button