फूलों की वर्षा का मनाया हिन्दू नव वर्ष

बिजनौर। हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 वह चैत्र नवरात्रि के शुभ आगमन पर अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ( रजि०) बिजनौर की व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल के निर्देशन मे ज़िले के प्राचीनतम प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालिका मंदिर पर संस्थान के सदस्यों के द्वारा आने वाले भक्तों को तिलक लगाकर फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं इस संस्थान के सदस्यों ने भक्तों से नवरात्र व्रत से संबंधित प्रश्न पूछें वह सही उत्तर प्राप्त होने पर उन्हें उपहार स्वरूप बहनों को सुहाग संबंधी समान व बच्चों को उपहार भेंट किए । उपहार के साथ गोला मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया इस पावन अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने व भक्तों ने भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया संस्थान की संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से कहा की हम सबको अंग्रेज़ी नववर्ष न मनाकर अपना यह हिंदू नववर्ष अवश्य मनाना चाहिए । नववर्ष पर हवन में यज्ञ करके सुख समृद्धि शान्ति शक्ति,रिद्धि सिद्धि, संपत्ति, समृद्धि संसकार, सफलता , उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है इस अवसर पर शशि शर्मा ,उमा अग्रवाल( कोषाध्यक्ष ) , शिखा गुप्ता, रीता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, सपना अग्रवाल , उमा अग्रवाल, ऊषा शर्मा ,बरखा गुप्ता, संस्थान के संरक्षक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहै। पंडित रामा शंकर, व पंडित अर्जुन और कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा।