उत्तर प्रदेशज्योतिबा फुले नगरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापारव्यापार मंडल समाचार

VSFS के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शॉल पहनाकर उनका किया सम्मानजनक स्वागत

जोया |व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजि० 74/22 नगर इकाई जोया द्वारा जोया चौकी पर नवनियुक्त  “चौकी प्रभारी कमल सिंह  का स्वागत करते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शॉल पहनाकर उनका सम्मानजनक स्वागत किया!

पदाधिकारियों ने ये भरोसा दिलाया कि संगठन हमेशा से शासन प्रशासन का पूरा सहयोग करता आया है और हमेशा करता रहेगा!

इस मौके पर नगर चेयरमैन मौहम्मद फहीम,नगर अध्यक्ष हरस्वरूप माथुर,युवा चेयरमैन नाजिल हसन,युवा अध्यक्ष मोहसिन,महामंत्री तोसिफ आलम,उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर,वसीम अहमद,इकराम पाशा,नाजिम अली,पंकज वर्मा,राहुल राज,जुबैर अहमद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!

विकास अग्रवाल संपादक बिजनौर केसरी

Related Articles

Back to top button