शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई : सुरेंद्र राकेश

बिजनौर ।झालू नगर के आरटीआई कार्यकर्ता रानू चौधरी ने वेव इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमटेड बिजनौर पर श्रमिकों का उत्पीडन करने, श्रमिकों को ठेकेदार बिचोलीये के बीच दिखा कर उत्पीडन करने के संबंध में एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाला है जिसकी शिकायत संख्यां 40013424025912 दिनांक 27-10-2024 में लगाकर सभी श्रमिकों को कर्मचारिको को कारखाना अधिनियम 1948 के अतर्गत वेतन व संपूर्ण सुविधा का लाभ दिलाने की मांग की है उनके शिकायती पत्र पर सहायक श्रम आयुक्त द्वारा भेजे गए पत्र में सुरेंद्र राकेश श्रम प्रवर्तन अधिकारी बिजनौर की रिपोर्ट में पत्र संख्या 2045/8-11-2024 में रानू चौधरी द्वारा लगाए आरोप सही पाए और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में 8 /11/ 2024 को कारखाना में जाकर उपरोक्त शिकायत की जांच की गई शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई कारखाने में कार्यरत ठेकेदार के माध्यम से जो श्रमिक नियोजित है उनका शासन द्वारा निर्धारित शुगर वेज बोर्ड के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है उन्होंने यह भी अवगत कराया की कारखाना अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत है जिस पर बिना श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश की अनुमति के बिना कारखाने का निरीक्षण संभव नहीं है अनुमति मिलने के पश्चात ही कारखाने के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई किया जाना संभव हो सकेगा अब देखना है कि श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश अनुमति देते हैं या नहीं।