अपराधउत्तर प्रदेशचोरी समाचारबिजनौरब्रेकिंग न्यूज़

मकान का ताला तोड कर हजारों की चोरी

बिजनौर ।निकटवर्ती गाँव सालमावाद में मकान का ताला तोड कर हजारों की चोरीहो गई, चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गाँव सालमावाद निवासी अशोक कुमार पुत्र टीकम
सिह के यहा ताला तोड कर चोरी हो गयी मकान स्वामी  अशोक कुमार गाजियाबाद में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं चोरी की सुचना अशोक कुमार  को दी गई उन्होंने  घर आकर देखा चार चीज सोने की छह चीज चांदी तथा पचपन हजार रुपये नगद चोरी हो गये चोरी की सूचना  थाना कोतवाली दे दि गई है । पुलिस जांच में जुटी है।
विकास अग्रवाल संपादक बिजनौर केसरी

Related Articles

Back to top button