अधिकारीउत्तर प्रदेशजन जागरूकता अभियानजन समस्याजनहित समाचारझालू समाचारताजा ख़बरेंबिजनौरब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

झालू में हेल्थ वर्कर पर रूपए लेकर ईलाज करने का आरोप 

पीड़ित रियाज 

झालू में हेल्थ वर्कर पर रूपए लेकर ईलाज करने का आरोप 

 प्राईवेट स्तर पर कराती हैं जांचें 
पति मैडिकल से दवा लाकर देने के नाम पर करता है अवैध वसूली 
झालू
नगर की काशीराम कॉलोनी में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात हेल्थ वर्कर की अवैध वसूली पर  आरोप लगाया है पीड़ित ने उनके द्वारा मरीजो से इलाज , जांच के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है ।
Oplus_131072
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला मिदृगान निवासी मौहम्मद रियाज ने अपनी पत्नी का इलाज कराने काशीराम कालोनी में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर  इलाज कराने गया  था वहां पर तैनात हेल्थ वर्कर रीतू सिंह द्वारा जांच रिपोर्ट लिखी थी लेकिन जहां से कराने के लिए लिखा था वहां वह नहीं मिली मेने ओर जगह जांच कराई जिस पर भड़क गई ,
हल्दौर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र
उन्होंने इलाज के नाम पर एक हजार रूपए लिए अब इलाज को मना कर रही है तो वहां बोलचाल हो गई जिसकी सूचना पत्रकारों को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए पत्रकारों को  क्लीनिक पर तैनात हेल्थ वर्कर ने बताया यह मेरे पास इलाज के लिए आए थे इनके मरीज के टाइफाइड आया था और गांठ थी मैंने इलाज को मना कर दिया लेकिन उसने मुझे विनती करने पर हम इनका इलाज करने को तैयार हो गए लेकिन यहां दवाई का अभाव है
हेल्थ वर्कर रितु सिंह
मैंने इन्हें बताया तो यह बाजार से दवाई लानेके लिए मेरे पति से रिक्वेस्ट करने लगे उन्होंने दवाई लाकर इनको दे दी थी। लेकिन किसी ने बताया कि यह  लोगों पर आरोप लगाकर पैसे वसूल करता है इस बात से डर कर मैने इनको हल्दौर इलाज कराने की सलाह दी इस बात से खिन्न हो कर मेरे पर आरोप लगा रहा है।
हेल्थ वर्कर रीतू सिंह ने अपने ऊपर लगेआरोपों को निराधार बताया। हल्दौर चिकित्सा प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच एएनएम का पक्ष रखते हुए मामले का पटाक्षेप होने ही बात कही।
विकास अग्रवाल संपादक बिजनौर केसरी

Related Articles

Back to top button